Saturday, 5 July 2014

सामान्य ज्ञान 2 ....



दोस्तों इन प्रशनो को बनाने में सावधानी बरती गयी है फिर भी कोई त्रुटी पायी जाती है तो आप कृप्या मुझे जरुर बताये आप टिप्पणी कर सकते है / धन्यवाद /


१- चन्द बरदाई किस काल के कवि हैं?
  • वीरगाथा काल

२- विश्व की सबसे व्यस्त व्यापारिक नदी कौन सी है?  
  • राइन





३- किस कलाकार का असली नाम हरिभाई जरीवाला है
  • संजीव कुमार
४- माँगी नाव केवटु आना। कहहि तुम्हार मरमु मैं जाना॥

उपरोक्त छंद कौन सा छंद है?
  • चौपाई
५-सिखों के किन गुरु ने अमृतसर गुरुद्वारे की नींव रखी?
  • गुरु रामदास

६- लोक सभा की अधिकतम कितनी सीटें निश्चित
  • 540

७- कौन सी जनजाति सिर्फ अंडमान द्वीप में ही पाई जाती है?
  • औंगे
८- तमिलनाडु की मुख्य नकदी फसल (Cash Crop) कौन सी है?

कपास

९- योजना आयोग का कार्यक्षेत्र कौन सा है?  
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
१०-खतरे का सिग्नल प्रायः लाल रंग का क्यों रखा जाता है?  
  • क्योंकि लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है। 

No comments:

Post a Comment