1. हाल ही में सीरिया के गृह युद्ध में रासायनिक हथियार का प्रयोग हुआ था। इसमें कौन सा रसायन प्रयुक्त हुआ?
(a) मस्टर्ड गैस
(b) क्लोरीन गैस
(c) मेथिल ऑइसोसायनाइड
(d) सरीन गैस
उत्तर-(d)
21 अगस्त, 2013 को सीरिया के घौता उपनगर में अंजाम दिया गया रासायनिक हमला पूरी दुनिया के समाचार माध्यमों में सुर्खियों में रहा। हमलों में सतह से सतह पर मार करने वाले रॉकेटों द्वारा सरीन गैस का प्रयोग किया गया था।
2. हीरे की बिक्री में भार की इकाई कैरेट होती है। एक कैरेट बराबर है-
(a) 100 मिग्रा. के (b) 200 मिग्रा. के
(c) 300 मिग्रा. के (d) 400 मिग्रा. के
उत्तर-(b)
कैरेट का उपयोग किसी हीरे का वजन बताने के लिए किया जाता है।
1 कैरेट = 0.2 ग्राम
0.2 ग्राम = 200 मिलीग्राम
3. पृथ्वी अपने कक्ष में लगभग 4400 किमी. प्रति घंटा की गति से घूमती है। इस तेज गति को हम अनुभव क्यों नहीं करते हैं?
(a) पृथ्वी के आकार की अपेक्षा में हम बहुत छोटे हैं।
(b) अपने कक्ष में पृथ्वी की गति की अपेक्षा में हमारी गति शून्य है।
(c) संपूर्ण सूर्य मंडल भी चलायमान है।
(d) पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण निरंतर हमें पृथ्वी के केंद्र की ओर खींचता है।
उत्तर-(d)
हम पृथ्वी की घूर्णन गति का अनुभव नहीं करते क्योंकि पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण निरंतर हमें पृथ्वी के केंद्र की ओर खींचता है।
4. निम्न में से कौन भारत का देश में निर्मित हल्का युद्ध योग्य हवाई जहाज है?
(a) आकाश (b) तेजस
(c) विक्रांत (d) अर्जुन
उत्तर-(b)
तेजस भारत द्वारा स्वदेशी तकनीक से निर्मित पहला बहुभूमिका वाला हल्का लड़ाकू विमान है। तेजस चौथी पीढ़ी का सुपरसोनिक विमान है जो भारतीय वायु सेना में मिग-21 विमानों का स्थान लेगा।
5. निम्नलिखित में से कौन सा रसायन कृत्रिम वर्षा में प्रयोग होता है?
(a) सिल्वर आयोडाइड
(b) पोटैशियम क्लोरेट
(c) कैल्सियम कार्बोनेट
(d) जिंक आयोडाइड
उत्तर-(a)
‘क्लाउड सीडिंग’ मौसम में बदलाव लाने की एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें बादलों से इच्छानुसार वर्षा कराई जा सकती है। आमतौर पर क्लाउड सीडिंग प्रक्रिया में सिल्वर आयोडाइड और शुष्क बर्फ जैसे तत्व प्रयोग किए जाते हैं।
6. निम्न कथन पर तथा उससे निकाले गए निष्कर्ष पर विचार करिए तथा बताइए कि कौन सा निष्कर्ष सही है?
कथन: भरी हुई गाड़ी (cart) को चलाने में, उसे चलायमान रखने के लिए आवश्यक ताकत से अपेक्षाकृत अधिक ताकत से धक्का देना पड़ता है।
निष्कर्ष
(a) किसी चलायमान वस्तु का भार कम होता है।
(b) प्रारंभ में पहिए फिसलने लगते हैं।
(c) एक बार गाड़ी चल पड़ने के बाद घर्षण कम होता है।
(d) अभ्यास से निपुणता प्राप्त होती है।
उत्तर-(c)
भरी हुई गाड़ी को चलाने में उसे चलायमान रखने के लिए आवश्यक बल से अपेक्षाकृत अधिक बल लगाना पड़ता है क्योंकि एक बार गाड़ी चल देने के बाद घर्षण कम होता है।
7. वनस्पति तेल से वनस्पति घी बनाने में प्रयुक्त गैस है-
(a) हाइड्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) नाइट्रोजन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
उत्तर-(a)
उच्च दाब पर निकिल उत्प्रेरक की उपस्थिति में हाइड्रोजन वनस्पति तेलों से संयोग करके उन्हें वनस्पति घी में बदल देता है, इस प्रक्रिया को तेलों का हाइड्रोजनीकरण कहते हैं।
8. अपने कक्ष में एक उपग्रह पृथ्वी के चक्कर लगाता रहता है। वह ऐसा निम्न में से किस कारण से करता है?
(a) अपकेंद्रीय बल
(b) केंद्राभिमुखी बल
(c) गुरुत्वाकर्षण बल या इसकी कमी
(d) कोई अन्य बल
उत्तर-(b)
उपग्रह अपने कक्ष में अभिकेंद्र बल के कारण पृथ्वी का चक्कर लगाता रहता है।
9. निम्नलिखित कथन तथा कारण पर विचार कीजिए और नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए :
कथन (A) : ओज़ोन जल के सूक्ष्म जीवों को मार देती है।
कारण (R) : ओज़ोन रेडियोऐक्टिव नहीं है।
कूट :
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।
उत्तर-(b)
कथन (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है। ओजोन अस्थायी होती है, अतः जल में मिलाते ही एक ऑक्सीजन परमाणु विलग कर देती है जो ऑक्सीकरण द्वारा जीवाणुओं का हनन करती है।
10. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिएः
सूची-I सूची-II
A. फ्रेयॉन 1. एंटीनॉक (अपस्फोटरोधी) कारक
B. टेट्राएथिल लेड 2. प्रशीतक
C. बेंजीन 3. अग्निशामक हेक्साक्लोराइड
D. कार्बन 4. कीटनाशी टेट्राक्लोराइड
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 3 2 1 4
(c) 4 1 2 3
(d) 2 1 4 3
उत्तर-(d)
उपर्युक्त सुमेलन निम्नवत हैः-
फ्रेयॉन - प्रशीतक
ट्रेटाएथिल लेड - एंटीनॉक एजेंट
बेंजीन हेक्साक्लोराइड - कीटनाशी
कार्बन टेट्राक्लोराइड - अग्निशामक
(a) मस्टर्ड गैस
(b) क्लोरीन गैस
(c) मेथिल ऑइसोसायनाइड
(d) सरीन गैस
उत्तर-(d)
21 अगस्त, 2013 को सीरिया के घौता उपनगर में अंजाम दिया गया रासायनिक हमला पूरी दुनिया के समाचार माध्यमों में सुर्खियों में रहा। हमलों में सतह से सतह पर मार करने वाले रॉकेटों द्वारा सरीन गैस का प्रयोग किया गया था।
2. हीरे की बिक्री में भार की इकाई कैरेट होती है। एक कैरेट बराबर है-
(a) 100 मिग्रा. के (b) 200 मिग्रा. के
(c) 300 मिग्रा. के (d) 400 मिग्रा. के
उत्तर-(b)
कैरेट का उपयोग किसी हीरे का वजन बताने के लिए किया जाता है।
1 कैरेट = 0.2 ग्राम
0.2 ग्राम = 200 मिलीग्राम
3. पृथ्वी अपने कक्ष में लगभग 4400 किमी. प्रति घंटा की गति से घूमती है। इस तेज गति को हम अनुभव क्यों नहीं करते हैं?
(a) पृथ्वी के आकार की अपेक्षा में हम बहुत छोटे हैं।
(b) अपने कक्ष में पृथ्वी की गति की अपेक्षा में हमारी गति शून्य है।
(c) संपूर्ण सूर्य मंडल भी चलायमान है।
(d) पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण निरंतर हमें पृथ्वी के केंद्र की ओर खींचता है।
उत्तर-(d)
हम पृथ्वी की घूर्णन गति का अनुभव नहीं करते क्योंकि पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण निरंतर हमें पृथ्वी के केंद्र की ओर खींचता है।
4. निम्न में से कौन भारत का देश में निर्मित हल्का युद्ध योग्य हवाई जहाज है?
(a) आकाश (b) तेजस
(c) विक्रांत (d) अर्जुन
उत्तर-(b)
तेजस भारत द्वारा स्वदेशी तकनीक से निर्मित पहला बहुभूमिका वाला हल्का लड़ाकू विमान है। तेजस चौथी पीढ़ी का सुपरसोनिक विमान है जो भारतीय वायु सेना में मिग-21 विमानों का स्थान लेगा।
5. निम्नलिखित में से कौन सा रसायन कृत्रिम वर्षा में प्रयोग होता है?
(a) सिल्वर आयोडाइड
(b) पोटैशियम क्लोरेट
(c) कैल्सियम कार्बोनेट
(d) जिंक आयोडाइड
उत्तर-(a)
‘क्लाउड सीडिंग’ मौसम में बदलाव लाने की एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें बादलों से इच्छानुसार वर्षा कराई जा सकती है। आमतौर पर क्लाउड सीडिंग प्रक्रिया में सिल्वर आयोडाइड और शुष्क बर्फ जैसे तत्व प्रयोग किए जाते हैं।
6. निम्न कथन पर तथा उससे निकाले गए निष्कर्ष पर विचार करिए तथा बताइए कि कौन सा निष्कर्ष सही है?
कथन: भरी हुई गाड़ी (cart) को चलाने में, उसे चलायमान रखने के लिए आवश्यक ताकत से अपेक्षाकृत अधिक ताकत से धक्का देना पड़ता है।
निष्कर्ष
(a) किसी चलायमान वस्तु का भार कम होता है।
(b) प्रारंभ में पहिए फिसलने लगते हैं।
(c) एक बार गाड़ी चल पड़ने के बाद घर्षण कम होता है।
(d) अभ्यास से निपुणता प्राप्त होती है।
उत्तर-(c)
भरी हुई गाड़ी को चलाने में उसे चलायमान रखने के लिए आवश्यक बल से अपेक्षाकृत अधिक बल लगाना पड़ता है क्योंकि एक बार गाड़ी चल देने के बाद घर्षण कम होता है।
7. वनस्पति तेल से वनस्पति घी बनाने में प्रयुक्त गैस है-
(a) हाइड्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) नाइट्रोजन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
उत्तर-(a)
उच्च दाब पर निकिल उत्प्रेरक की उपस्थिति में हाइड्रोजन वनस्पति तेलों से संयोग करके उन्हें वनस्पति घी में बदल देता है, इस प्रक्रिया को तेलों का हाइड्रोजनीकरण कहते हैं।
8. अपने कक्ष में एक उपग्रह पृथ्वी के चक्कर लगाता रहता है। वह ऐसा निम्न में से किस कारण से करता है?
(a) अपकेंद्रीय बल
(b) केंद्राभिमुखी बल
(c) गुरुत्वाकर्षण बल या इसकी कमी
(d) कोई अन्य बल
उत्तर-(b)
उपग्रह अपने कक्ष में अभिकेंद्र बल के कारण पृथ्वी का चक्कर लगाता रहता है।
9. निम्नलिखित कथन तथा कारण पर विचार कीजिए और नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए :
कथन (A) : ओज़ोन जल के सूक्ष्म जीवों को मार देती है।
कारण (R) : ओज़ोन रेडियोऐक्टिव नहीं है।
कूट :
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।
उत्तर-(b)
कथन (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है। ओजोन अस्थायी होती है, अतः जल में मिलाते ही एक ऑक्सीजन परमाणु विलग कर देती है जो ऑक्सीकरण द्वारा जीवाणुओं का हनन करती है।
10. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिएः
सूची-I सूची-II
A. फ्रेयॉन 1. एंटीनॉक (अपस्फोटरोधी) कारक
B. टेट्राएथिल लेड 2. प्रशीतक
C. बेंजीन 3. अग्निशामक हेक्साक्लोराइड
D. कार्बन 4. कीटनाशी टेट्राक्लोराइड
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 3 2 1 4
(c) 4 1 2 3
(d) 2 1 4 3
उत्तर-(d)
उपर्युक्त सुमेलन निम्नवत हैः-
फ्रेयॉन - प्रशीतक
ट्रेटाएथिल लेड - एंटीनॉक एजेंट
बेंजीन हेक्साक्लोराइड - कीटनाशी
कार्बन टेट्राक्लोराइड - अग्निशामक