यहाँ में उत्तराखंड के प्रशन प्रस्तुत कर रहा हूँ कोई त्रुटी हो तो मुझे जरुर अवगत कराए ....
1. उत्तराखंड की कौन सी नदी राठ्वाहनी के नाम से जानी जाती है ?
उत्तर: रामगंगा
2. किसे उत्तराखंड का गाँधी कहा जाता है ?
उत्तर: इन्द्रमणि बडोनी
3. किसने शांति कुंज हरिद्वार की स्थापना की ?
उत्तर: पं.. श्री राम शर्मा
4. कब और किसके द्वारा उत्तरांचल विकास परिषद का गठन किया गया था ?
उत्तर: 30-31 मई, 1988 शोबन सिंह जीना द्वारा
5. लाखा मंडल किस जिले में उपस्थित है ?
उत्तर: देहरादून
6. उत्तराखंड राज्य का राजकीय पशु कौन है ?
उत्तर : कस्तूरी मृग
7. कब प्रसिद्ध 'गौचर ' मेले की शुरुआत हुवी थी ?
उत्तर: 1943
8. कौन सा साधन हवा की गति को मापने के लिए प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर: एनीमोमीटर
9. कौन नया उत्तराखंड राज्य के युवा कांग्रेस चीफ के रूप में चुना गया है ?
उत्तर: आनंद सिंह रावत (केंद्रीय मंत्री हरीश रावत के पुत्र)
10. चिपको आंदोलन का सूत्रधार कौन था ?
उत्तर: गौरा देवी
कुमाऊं परिषद का गठन किया गया था--- 1916
ReplyDelete